उत्तराखंड

नानकमत्ता क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप वाहन की भिड़ंत में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले थे। ये सभी दीपावली मनाने अपने घर लौट रहे थे। हादसा नानकसागर डेम के पास मोड़ पर हुआ, जब सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और सभी मजदूर उसके नीचे दब गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर नानकमत्ता पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उप जिला अस्पताल खटीमा भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान गुरुमुख और जयवीर (पुत्र श्यामलाल) ने भी दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल शीशपाल को हल्द्वानी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही सितारगंज में उसकी मौत हो गई।

अन्य घायल मजदूरों जयपाल (पुत्र धर्मेंद्र), प्रदीप और पुरुषोत्तम का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा एक बार फिर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है, खासकर त्योहारों के दौरान जब आवागमन बढ़ जाता है और दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

Related Articles

Back to top button