उत्तराखंड

दीपावली के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार, दून समेत तीन जगहों पर AQI संतोषजनक

देहरादून | देहरादून में दून समेत तीन जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया है। दीपावली के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है।

राज्य में 23 अक्टूबर को हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर और हरिद्वार में AQI मध्यम श्रेणी में रहा। हल्द्वानी 117, काशीपुर 122, रुद्रपुर 134 और हरिद्वार 137 दर्ज किए गए।

संतोषजनक श्रेणी में आने वाले स्थानों में टिहरी का AQI सबसे बेहतर 46 रहा। देहरादून में औसत AQI 98, ऋषिकेश में 88 और नैनीताल में 82 दर्ज किया गया।

 

Related Articles

Back to top button