उत्तराखंड

देहरादून: युवक ने खुद को लगाया जहर का इंजेक्शन, सुसाइड नोट में पिता के नाम लिखा भावुक संदेश

देहरादून | देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कंडोली इलाके में एक युवक ने जहर का इंजेक्शन लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान अशोक (32) पुत्र प्रकाश चंद, निवासी भद्रकाली, कंडोली के रूप में हुई है। वह श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर कार्यरत था।

पुलिस के अनुसार, अशोक ने अपने घर में कैनुला लगाकर खुद को जहरीला इंजेक्शन दिया। मौके से एक शीशी, दो खाली सिरिंज और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जब पुलिस पहुंची तो वह अपने कमरे में बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया।

सुसाइड नोट में नहीं लगाया कोई आरोप
मृतक द्वारा लिखे सुसाइड नोट में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। उसने अपने मोबाइल और बैंक पासवर्ड नोट में लिखे हैं, ताकि परिजनों को उसके खातों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई न हो।

पिता के नाम लिखा भावुक संदेश
सुसाइड नोट में अशोक ने लिखा — “पापा, मैंने आपका दिल दुखाया, मुझे माफ कर देना। मेरी मोटरसाइकिल का ध्यान रखना, उसे आप चलाना। अकाउंट से रुपये निकालकर बहन की शादी में लगाना।”

फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर जांच की। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

 

Related Articles

Back to top button