ओंगी गांव के जंगल में घास लेने गई महिला भालू से बचने के लिए दौड़ी, पहाड़ी से गिरकर हुई मौत

उत्तरकाशी — भटवाड़ी विकासखंड के ओंगी गांव में घास लेने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया। हमले से बचने के दौरान महिला पहाड़ी से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विस्तार
भटवाड़ी क्षेत्र के ओंगी गांव के जंगल में रविवार देर शाम यह दर्दनाक घटना हुई। गांव की 37 वर्षीय विनीता राणा, पत्नी सतेंद्र राणा, रोज की तरह घास लेने जंगल गई थीं। इसी दौरान अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। विनीता ने जान बचाने की कोशिश में भागने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह पहाड़ी से गिर गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को गांव लाया। बाद में राजस्व उपनिरीक्षक और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सोमवार को मृतका का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट पर किया गया।
ग्राम प्रधान सतीश रावत ने बताया कि पिछले कई महीनों से ओंगी और आसपास के गांवों में भालू का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों ने करीब 15-20 दिन पहले ही डीएफओ को लिखित रूप से अवगत कराया था कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और भालू को पकड़ने की व्यवस्था की जाए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वन विभाग की प्रतिक्रिया
घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंज अधिकारी बाड़ाहाट, मुकेश रतूड़ी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि महिला की मौत सीधे भालू के हमले से हुई या उससे बचने के प्रयास में गिरने से। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है और भालू को भगाने के लिए पटाखे जलाने जैसी कार्रवाई जारी है।




