उत्तराखंड
नशे में वाहन चला रहे दो युवक पकड़े, 13 चालकों पर जुर्माना

लक्सर। पुलिस ने शनिवार देर रात नशे की हालत में वाहन चला रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके वाहनों को सीज कर लिया गया है और लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण के नेतृत्व में यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने पर 13 वाहन चालकों के चालान काटे और उनसे जुर्माना वसूला।
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखना है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे नशे की हालत में वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।




