ऋषिकेश में स्कूल के बाहर गिरी दीवार, तीन दोपहिया वाहन दबे; बड़ा हादसा टला

ऋषिकेश। ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में स्थित ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल के बाहर चौदहबीघा मार्ग पर शनिवार को अचानक दीवार गिर गई। हादसे में तीन दोपहिया वाहन मलबे के नीचे दब गए, हालांकि गनीमत रही कि कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया।
घटना का विवरण
शनिवार दोपहर स्कूल के बाहर सड़क किनारे बनी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। उस समय सड़क पर लोगों की आवाजाही थी, लेकिन संयोग से कोई व्यक्ति पास में नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई।
दीवार गिरने से तीन मोटरसाइकिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है और यहां स्कूल के समय पर बच्चों तथा अभिभावकों की भीड़ लगी रहती है।
ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में सुरक्षा इंतजामों की कमी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि निर्माण के दौरान मजबूत सहारे और चेतावनी बोर्ड लगाने की जरूरत थी।
ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर दबे वाहनों की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।
स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग
घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।




