अधजली लाश के पीछे की कहानी: अवैध संबंध, शक और जिद का खौफनाक अंत, प्रेमी ने की हत्या

हरिद्वार | श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीवाली के पास 18 अक्तूबर को हाईवे किनारे मिली अधजली महिला की लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह हत्या अवैध संबंध, शक और जिद के कारण हुई थी। आरोपी सलमान ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका सीमा खातून की गला दबाकर हत्या की और शव को जलाने की कोशिश की।
प्यार, शक और जिद ने ली जान
ऊधमसिंह नगर निवासी सलमान पहले सऊदी अरब में नौकरी करता था। इस साल जून में लौटने के बाद उसने ट्रक चलाने का काम शुरू किया और घर बनवाने लगा। इसी दौरान उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिला सीमा खातून से हुई, जिसके दो बच्चे थे। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गया।
शादी से रोकने पर भड़का प्रेमी
जब सलमान ने दूसरी जगह शादी करने का मन बनाया, तो सीमा ने इसका विरोध किया। उसने सलमान को धमकी दी कि वह उसे किसी और से शादी नहीं करने देगी। यह बात सलमान को नागवार गुज़री। 17 अक्तूबर को सीमा लगातार सलमान को फोन कर रही थी, पर उसने कॉल नहीं उठाया। सीमा अपनी परिचित मेहरुन्निशा के साथ सलमान से मिलने गई, जहां दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। गुस्से में सलमान ने मेहरुन्निशा की मदद से सीमा की चुन्नी से गला कसकर हत्या कर दी।
शव जलाकर मिटाई पहचान
हत्या के बाद सलमान ने शव को ठिकाने लगाने के लिए मेहरुन्निशा को कुंडा के पास उतारा, फिर नगीना से डीजल खरीदा और श्यामपुर के पास सुनसान जगह पर शव को आग लगा दी। पहचान मिटाने की नीयत से उसने लाश को जलाने की कोशिश की और मात्र 22 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज से टूटी गुत्थी
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार यह एक ब्लाइंड केस था। पहचान रहित अधजली लाश मिलने से जांच मुश्किल थी। लेकिन पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुँच बनाई। एक सफेद कंटेनर ट्रक की रिकॉर्डिंग ने रहस्य खोला — जो पहले कैमरे से निकलने के 22 मिनट बाद दूसरे कैमरे में दिखाई दिया। ट्रक नंबर मिलने के बाद पुलिस ने सलमान और उसकी सहयोगी मेहरुन्निशा को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या के बाद सलाखों के पीछे सलमान और मेहरुन्निशा
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका सीमा के दो छोटे बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। प्रेम, शक और जिद की यह कहानी कई जिंदगियों को तबाह कर गई।




