सड़क किनारे खड़े वाहन बन रहे जाम का कारण

नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल में पार्किंग की समस्या लगातार गहराती जा रही है। तल्लीताल क्षेत्र में पार्किंग स्थलों की कमी के कारण लोग मजबूरी में सड़क किनारे वाहन खड़ा कर रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि संकरी सड़कों पर आए दिन जाम लग रहा है और स्थानीय लोगों व पर्यटकों को घंटों परेशान होना पड़ रहा है।
तल्लीताल धर्मशाला से जेल गेट तक सबसे बड़ी समस्या
तल्लीताल धर्मशाला से लेकर जेल गेट तक का इलाका पार्किंग अव्यवस्था का केंद्र बन गया है। यहां लोग लंबे समय से अपने वाहन सड़क के किनारे खड़े कर रहे हैं। छुट्टियों और सप्ताहांत में जब पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है तो स्थिति और बिगड़ जाती है। जाम में फंसने से न सिर्फ स्थानीय बल्कि पर्यटक भी खासी दिक्कत झेलते हैं।
पुलिस की सख्ती का ऐलान
एसओ मनोज नयाल ने बताया कि सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वालों पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही चालानी कार्रवाई शुरू करेगी ताकि लोग अवैध रूप से सड़क किनारे पार्किंग न कर सकें।
पर्यटन सीजन में और बढ़ती समस्या
स्थानीय व्यापारियों और निवासियों का कहना है कि पर्यटन सीजन में यह समस्या कई गुना बढ़ जाती है। सुबह और शाम को स्थिति सबसे खराब हो जाती है जब वाहन कतार में खड़े होकर पूरे मार्ग को जाम कर देते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्थायी पार्किंग स्थलों का निर्माण कराया जाए और अस्थायी पार्किंग की भी व्यवस्था की जाए।