उत्तराखंड
चंद्रग्रहण के सूतक में थमा तर्पण-पिंडदान

ऋषिकेश। तीर्थनगरी के गंगा घाटों पर रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और पितृ पक्ष पर अपने पितरों का तर्पण और पिंडदान किया। श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों का आशीर्वाद प्राप्त किया और जरूरतमंदों को भोजन वितरण कर पुण्य अर्जित किया।
सूतक काल के कारण तर्पण-पिंडदान रुके
हालांकि, दोपहर बाद चंद्रग्रहण के सूतक काल लगते ही पितृ अनुष्ठान रोक दिए गए। मान्यता के अनुसार सूतक और ग्रहण काल में धार्मिक कर्मकांड और भोजन निषिद्ध होते हैं। इस कारण गंगा घाटों पर सुबह से चल रहे तर्पण