उत्तराखंड
बिल्ली के बच्चों को लेकर दो भाइयों में विवाद, मामला पुलिस तक पहुँचा

देहरादून । देहरादून के धर्मपुर, नेहरू कॉलोनी में बिल्ली के बच्चों को लेकर एक संयुक्त परिवार में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस थाने तक पहुँच गया। रश्मि धीमान ने आरोप लगाया कि उनके चाचा उमेश धीमान और चाची ने उनके घर पर रखी बिल्लियों के बच्चों को स्कूटी की डिग्गी में डालकर कहीं दूर छोड़ दिया।
रश्मि का कहना है कि उनके चाचा का परिवार बिल्लियों को अशुभ मानता था। विरोध जताने पर चाची और उनके तीन बेटों ने रश्मि को जान से मारने की धमकी दी।
इस शिकायत पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि रश्मि ने 13 अक्टूबर को तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बीते मार्च में एक बिल्ली अपने दो बच्चों के साथ उनके घर छोड़ने का विवरण दिया था।




