Breaking Newsउत्तराखंड

टनकपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जगह-जगह जलभराव

टनकपुर । टनकपुर में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश से जनजीवन दो घंटे तक पूरी तरह प्रभावित रहा। नालियों के ओवरफ्लो होने से वार्ड संख्या छह के टैक्सी स्टैंड, बस स्टेशन, और राजाराम चौराहे के बीच कई दुकानों व घरों में पानी घुस गया। वार्ड संख्या तीन में रोडवेज बस स्टेशन से राजाराम चौराहे तक सड़क के दोनों ओर जलभराव हो गया।

प्रभावित स्थानों की स्थिति:

  • फड़-खोखा-ठेला सब्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष शहंशाह की जूते की दुकान में पानी घुसा।
  • श्रद्धा स्वीट्स और दीपक राय की फोटो स्टूडियो सहित कई दुकानों में जलभराव।
  • हाईवे पर भी पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ।

व्यापारियों ने नाला निर्माण की मांग करते हुए नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया। ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने टीम के साथ मौका मुआयना कर बताया कि भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ था, जो बारिश थमने के बाद कम हो गया।

ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति:

  • मनिहारगोठ: जावेद हुसैन के घर में पानी घुसने की सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे।
  • छीनीगोठ: मुख्य सड़क पर विशाल साल का पेड़ गिरा।
  • ज्ञनखेड़ा: सुरेश तिवारी के घर के चारों ओर पानी भर गया।
  • थपलियालखेड़ा: नेपाल सीमा से सटे इस गांव के प्राथमिक विद्यालय में नाले का पानी घुसा, जो बाद में उतर गया।

आपदा कंट्रोल रूम में दिनभर जलभराव और पेड़ गिरने की सूचनाएं आती रहीं। प्रशासन द्वारा मौके पर निरीक्षण कर स्थिति पर काबू पाया गया।

संवाद न्यूज एजेंसी, चंपावत | प्रकाशित: 09 जुलाई 2025, 11:04 PM IST

टनकपुर में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश से जनजीवन दो घंटे तक पूरी तरह प्रभावित रहा। नालियों के ओवरफ्लो होने से वार्ड संख्या छह के टैक्सी स्टैंड, बस स्टेशन, और राजाराम चौराहे के बीच कई दुकानों व घरों में पानी घुस गया। वार्ड संख्या तीन में रोडवेज बस स्टेशन से राजाराम चौराहे तक सड़क के दोनों ओर जलभराव हो गया।

प्रभावित स्थानों की स्थिति:

  • फड़-खोखा-ठेला सब्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष शहंशाह की जूते की दुकान में पानी घुसा।
  • श्रद्धा स्वीट्स और दीपक राय की फोटो स्टूडियो सहित कई दुकानों में जलभराव।
  • हाईवे पर भी पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ।

व्यापारियों ने नाला निर्माण की मांग करते हुए नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया। ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने टीम के साथ मौका मुआयना कर बताया कि भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ था, जो बारिश थमने के बाद कम हो गया।

ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति:

  • मनिहारगोठ: जावेद हुसैन के घर में पानी घुसने की सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे।
  • छीनीगोठ: मुख्य सड़क पर विशाल साल का पेड़ गिरा।
  • ज्ञनखेड़ा: सुरेश तिवारी के घर के चारों ओर पानी भर गया।
  • थपलियालखेड़ा: नेपाल सीमा से सटे इस गांव के प्राथमिक विद्यालय में नाले का पानी घुसा, जो बाद में उतर गया।

आपदा कंट्रोल रूम में दिनभर जलभराव और पेड़ गिरने की सूचनाएं आती रहीं। प्रशासन द्वारा मौके पर निरीक्षण कर स्थिति पर काबू पाया गया।

Related Articles

Back to top button