भिलाई । जामुल थाना क्षेत्र स्थित एसीसी फैक्ट्री में करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि काम के दौरान हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। साथ में काम कर रहे कर्मचारियों ने देखा और उसे स्पर्श अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले की उसकी मौत हो गई। घटना सूचना के बाद जामुल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मजदूर की पहचान मो. आबिद (28) के रूप में हुई है। वह जामुल नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 विश्वकर्मा चौक में रहता था। बताया जा रहा है कि व एसीसी में पिछले 12 सालों से इलेक्ट्रीशियन के पद पर काम कर रहा था। गुरुवार को जब आबिद फैक्ट्री पहुंचा तो गोडाउन में बिजली सप्लाई की समस्या आने पर ठीक करने गया। इस दौरान उसे अंदाजा भी नहीं था कि यहां हाईवोल्टेज करंट दौड़ रहा है। काम के दौरान वह करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया। इस दौरान वहां कोई और कर्मचारी मौजूद नहीं था। कुछ देर में कुछ कर्मचारियों ने देखा कि आबिद जमीन पर पड़ा है और उसका शरीर काला पड़ चुका है। साथी कर्मचारियों ने मैनेजमेंट को सूचना दी और मजदूर को लेकर स्पर्श अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जामुल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल पीएम के लिए भेज दिया है।
Related Articles

MTP के लिए कोर्ट की अनुमति लेने की जरूरत नहीं, गर्भपात की अनुमति पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,
January 30, 2025

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एसीबी की कार्रवाई जारी, रजिस्ट्रार ऑफिस में छापा
September 12, 2024
Check Also
Close