उत्तराखंड

Uttarakhand News- हरिद्वार पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: स्वामी अवधेशानंद गिरी से लिया आशीर्वाद, ऑपरेशन सिंदूर और वन नेशन-वन इलेक्शन पर दिया बड़ा बयान….

हरिद्वार. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार सहित दो दिवसीय दौरे पर धार्मिक नगरी हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने हरिहर आश्रम पहुंचकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और वन नेशन-वन इलेक्शन पर बड़ा बयान दिया.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वन नेशन-वन से देश में विकास की रफ्तार डबल होगी. इससे जीडीपी एक से डेढ़ फीसदी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि एक देश-एक चुनाव को लेकर रिपोर्ट सबमिट कर दी है. जिसे भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है. जिस पर विधेयक बनाया गया है. विधेयक जेपीसी के सामने विचारार्थ है. इस पर जो भी फैसला आएगा संसद को उचित लगेगा. उस पर काम होगा.

ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सेनाओं के शौर्य का प्रतीक है. जिसको देश और दुनिया सदियों तक याद रखेगा. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने विश्व में एक बहुत बड़ा संदेश दिया है. इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ हमेशा याद रखा जाएगा.

Related Articles

Back to top button