नशा मुक्ति जन जागरण यात्रा का आयोजन

ऋषिकेश। मुनि की रेती स्थित श्री प्रेमनगर आश्रम से मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा नशा मुक्ति जन जागरण यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था।
यह यात्रा आश्रम प्रबंधक स्वामी जातनानंद की अध्यक्षता में निकाली गई, जो ढालवाला शिव ज्ञान मंदिर से शुरू होकर वार्ड नंबर 10 और 11, 14 बीघा होते हुए कैलाश गेट मुनि की रेती आश्रम में संपन्न हुई। नगर निगम मेयर शंभू पासवान ने भी यात्रा में भाग लेकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक होने का संदेश दिया।
स्वामी जातनानंद ने कहा कि यह यात्रा नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो समाज को स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक बनाने में सहायक होगी।
इस अवसर पर शिव सिंह चौहान, अंकुश शर्मा, प्रदीप शर्मा, रामावतार मौर्य, राम सुलेमान, सतीश गुप्ता सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान लोगों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर नशे के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया।