उत्तराखंड

विवाद रहित ग्राम घोषित होने पर सभासद जसबीर कौर सम्मानित

मसूरी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून की ओर से ग्राम छसखेत को सभी आवश्यक जांच और प्रक्रियाओं के बाद विवाद रहित ग्राम घोषित किया गया। इस अवसर पर ग्राम के विकास और सामाजिक समरसता में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए नगर पालिका की वरिष्ठ सभासद जसबीर कौर को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेम सिंह खिमाल और सचिव सिविल जज (सीडी) सीमा डुंगराकोटी की ओर से जसबीर कौर को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

न्यायिक अधिकारियों ने ग्राम छसखेत को विवाद रहित घोषित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह पहल अन्य ग्रामों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

सभासद जसबीर कौर ने कहा कि छसखेत के लोग हमेशा आपसी सद्भाव और सहयोग की भावना से कार्य करते रहे हैं और यही कारण है कि ग्राम आज विवाद रहित घोषित हुआ है।

Related Articles

Back to top button