उत्तराखंड
देवभूमि सांस्कृतिक फेस्टिवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्र-छात्राएं सम्मानित, मिली 50-50 हजार की पुरस्कार राशि

कर्णप्रयाग। बदरीनाथ में 25-26 अक्तूबर को आयोजित देवभूमि सांस्कृतिक फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन करने वाले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. राम अवतार सिंह ने बताया कि इस फेस्टिवल में कॉलेज की 25 छात्र-छात्राओं की टीम ने दो चरणों में सामूहिक गान, रम्माण, नृत्य और नंदा जागर की सराहनीय प्रस्तुतियां दीं। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों टीमों को 50-50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डाॅ. एम.एस. कंडारी, डाॅ. आर.सी. भट्ट, डाॅ. हरीश रतूड़ी, डाॅ. कीर्तिराम डंगवाल, एस.एल. मुनियाल और जे.एस. रावत सहित कई प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




