मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने से ग्रामीण परेशान, आपात सेवाओं तक पहुंचना बना मुश्किल

पुरोला। मोरी क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों में आज भी मोबाइल नेटवर्क न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क की अनुपलब्धता के कारण न तो लोग आपातकालीन सेवाओं का लाभ ले पा रहे हैं और न ही प्रशासन से तत्काल संपर्क स्थापित कर पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें अपने संसाधनों से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना पड़ता है, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल को पत्र भेजकर जल्द समाधान की मांग की है।
ब्लॉक के सुदूरवर्ती आरकोट बंगाण, फतेपर्वत, पंचगांई, ओसला, गंगाड, पवाणी, ढाटमीर और तालुका जैसे क्षेत्रों में संचार व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है। नेटवर्क न होने से ग्रामीणों, छात्रों और कारोबारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई है, वहीं किसी भी आपात स्थिति में सूचना का आदान-प्रदान संभव नहीं हो पाता। क्षेत्रीय भ्रमण पर पहुंचे विधायक दुर्गेश्वर लाल को ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या से अवगत कराया।
ग्रामीण संजय रावत, प्रमोद रावत, मनमोहन चौहान और विनोद रावत ने कहा कि किसी जरूरी कॉल के लिए लोगों को हिमाचल सीमा से सटी पहाड़ियों पर कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।
नेटवर्क की कमी से न केवल छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है, बल्कि 108 एंबुलेंस सेवा, पुलिस, फायर सर्विस और जिला प्रशासन से संपर्क करने में भी भारी दिक्कतें आ रही हैं।




