उत्तराखंड

देवीधार महोत्सव में तीन गांवों के देवडांगरों ने दिया सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

लोहाघाट। लोहाघाट (चंपावत)। मां भगवती मंदिर, देवीधार में आयोजित 26वें देवी महोत्सव के समापन अवसर पर तीन गांवों के देवी रथों ने मंदिर की परिक्रमा कर भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस धार्मिक आयोजन में हजारों श्रद्धालु मां भगवती के दर्शन के लिए पहुंचे और शीश नवाया।

बृहस्पतिवार सुबह से ही देवीधार मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। शाम को सबसे पहले रायनगर चौड़ी से देवीरथ पर सवार देवडांगरों ने मंदिर की परिक्रमा की। इस डोले में कालिका के रूप में हरीश कापड़ी विराजमान रहे।

इसके बाद कलीगांव से आए देवीरथ में मां भगवती के रूप में नारायण पुजारी और महाकाली के रूप में हरू देवी सवार रहीं। अंत में डैंसली गांव से मां भगवती का डोला मंदिर पहुंचा, जिसमें भगवती के देवडांगर करन देऊपा और महाकाली के रतन सिंह विराजमान थे।

देवीधार विकास समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता ने कहा कि आने वाले वर्षों में इस महोत्सव को और अधिक भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button