आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार युवती को बस ने कुचला

देहरादून । आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार युवती की जान चली गई। सहारनपुर निवासी लाइ बानो पुत्री वाकत अली, जो देहरादून के बीएफआईटी कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी, माजरा की ओर से आईएसबीटी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान उसने एक बस को ओवरटेक किया और संतुलन बिगड़ने से बस की चपेट में आ गई।
बस चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और पिछले पहिए से युवती को कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बस को रोका और चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइ बानो को बस के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सहारनपुर नंबर की यह बस एक टूरिस्ट बस बताई जा रही है। मामले की जांच जारी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।