अलीगढ़: मेडिकल रोड पर सपा-बसपा नेताओं के बीच कहासुनी, समर्थकों ने किया बीच-बचाव

अलीगढ़ शहर के मेडिकल रोड पर सोमवार देर रात समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। घटना के दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों और सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप कर बीच-बचाव करना पड़ा, जिससे मामला टकराव से आगे नहीं बढ़ा।
घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार, बसपा नेता सलमान शाहिद के भाई सुहेल द्वारा समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इशहाक पर मेडिकल रोड स्थित जामिया उर्दू के सामने आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस टिप्पणी का सपा नेता ने विरोध किया और मौके पर ही जवाबी प्रतिक्रिया दी।
कुछ ही देर में बसपा नेता सलमान शाहिद भी मौके पर पहुंच गए। सपा नेता ने उनसे आग्रह किया कि वे अपने भाई को समझाएं। इसी बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच बहस बढ़ गई और मामला हाथापाई की स्थिति तक पहुंच गया।
हालात पर नियंत्रण
विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद समर्थकों और सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को अलग किया और मामला शांत कराया। चश्मदीदों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच गुस्सा साफ तौर पर देखा गया, हालांकि टकराव को टाल दिया गया।
नेताओं की प्रतिक्रिया
सलमान शाहिद (बसपा नेता) ने कहा,
“काफी दिनों बाद सपा नेता से मुलाकात हुई थी। किसी तरह की लड़ाई नहीं हुई। कुछ बातचीत हुई और फिर दोनों चले गए।”
वहीं, सपा नेता अज्जू इशहाक ने प्रतिक्रिया में कहा,
“कई बार से मेरे खिलाफ टिप्पणी की जा रही थी। बर्दाश्त की भी सीमा होती है। मैंने बसपा नेता से सिर्फ यही कहा कि अपने भाई को समझाएं।”
स्थिति सामान्य
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी प्रकार की पुलिस रिपोर्ट की सूचना नहीं है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।