बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन, 30 मीटर हिस्सा ध्वस्त

बदरीनाथ । पीपलकोटी से एक किलोमीटर आगे भनेरपाणी क्षेत्र में गुरुवार सुबह भारी भूस्खलन से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का 30 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित है। गनीमत रही कि घटना के समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था।
भूस्खलन के बाद प्रशासन ने बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा रोक दी है। लगभग 2000 तीर्थयात्रियों को ज्योतिर्मठ, पाखी, हेलंग, पीपलकोटी, चमोली और गौचर जैसे सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी और अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने मौके का जायजा लिया।
ज्योतिर्मठ में फंसे करीब 300 यात्रियों के लिए भोजन, पानी और ठहरने की व्यवस्था की गई है। हाईवे के शुक्रवार तक खुलने की संभावना कम है। प्रशासन ने यात्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी जोखिम भरे रास्ते से यात्रा न करें।