उत्तराखंड

सभागार में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया।

अल्मोड़ा। एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय स्थित संदीक्षा सभागार में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। इस दौरान एक निजी विद्यालय की छात्राओं, शिक्षिकाओं और संदीक्षा परिवार की महिलाओं ने जवानाें की कलाइयों पर राखी बांधी। कमांडेंट बीसी जोशी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई- बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। वहां उप कमांडेंट वीरेंद्र सिंह चौधरी, उप कमांडेंट रविनंद झा, उप कमांडेंट विपिन कुमार कटारा, दीपिका विल्सन, नीमा थापा आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button