धराली आपदा के एक सप्ताह बाद लापता लोगों

उत्तरकाशी। धराली आपदा के एक सप्ताह बाद लापता लोगों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है, जबकि एक मृतक का शव बरामद हुआ है। भीषण आपदा से धराली बाजार मलबे में दफन है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान बचाव कार्य में लगे हैं। प्रारंभ में 15 लापता बताए गए थे, जिनमें अब 42 लापता confirmed हैं, जिनमें नौ सेना के जवान, आठ धराली के, पांच निकटवर्ती गांवों के, एक टिहरी जिले का, 13 बिहार के और छह उत्तर प्रदेश के लोग शामिल हैं। नेपाल के 29 मजदूरों में से पांच से संपर्क हो चुका है, बाकी 24 के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
आपदा में लगभग 40 होटल, होमस्टे और रिजॉर्ट को नुकसान हुआ है। पुलिस ने स्थानीय स्तर पर 73 लापता लोगों की सूची तैयार की है, जिसमें बच्चे और नाबालिग भी शामिल हैं। ज्यादातर मजदूर नेपाल और बिहार से थे। परिजनों की खोजबीन जारी है।