उत्तराखंड

एसएसबी के जवानों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

रानीखेत । रानीखेतमें आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एसएसबी सीमांत मुख्यालय की ओर से मंगलवार को भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। महानिरीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में रैली तिरंगा चौक, रानीखेत बाजार, नर्सिंग ग्राउंड होते हुए गनियाद्योली में संपन्न हुई। इस दौरान लोगों से 13 से 15 अगस्त तक घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की अपील की गई।

द्वाराहाट में छात्र-छात्राओं की तिरंगा रैली
द्वाराहाट महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत एनसीसी, रोवर रेंजर्स, एनएसएस और यूथ रेडक्रॉस के विद्यार्थियों ने छतीनाखाल तक तिरंगा रैली निकाली।

अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम
डीएम ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक में बताया कि 15 अगस्त को सुबह सात बजे नंदा देवी मंदिर से प्रभातफेरी निकलेगी और नौ बजे सभी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण होगा। जिले में विशेष स्वच्छता अभियान और तिरंगा यात्रा भी आयोजित की जाएगी।

बागेश्वर में बाइक रैली
बागेश्वर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर में बाइक रैली निकालकर लोगों को 15 अगस्त को घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।

 

Related Articles

Back to top button