उत्तराखंड
मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया फैसला

चमोली। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के चलते जिला प्रशासन ने बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। साथ ही केदारनाथ यात्रा पर भी 12 से 14 अगस्त तक तीन दिनों के लिए रोक लागू की गई है। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। राष्ट्रीय राजमार्गों के डेंजर जोन पर जेसीबी और पोकलेन मशीनें तैनात की गई हैं ताकि मार्ग बंद होने पर तुरंत खोल सकें। नदी के जलस्तर की लगातार निगरानी जारी है।