उत्तराखंड
चेतावनी रेखा से मात्र 58 सेमी नीचे बह रही गंगा

ऋषिकेश। तेज बारिश से गंगा और सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार को गंगा चेतावनी रेखा 339.50 मीटर से मात्र 58 सेंटीमीटर नीचे 338.92 मीटर पर बह रही थी। तटीय क्षेत्रों में आपदा राहत दल और जल पुलिस तैनात हैं। चंद्रभागा और खारास्रोत नदी उफान पर हैं, जिनके किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। कई घाटों पर गंगा आरती वैकल्पिक तरीके से हो रही है और तटीय इलाकों में लोगों को अलर्ट किया गया है।