उत्तराखंड

धौन-बडोली मोटर मार्ग बदहाल, ग्रामीण परेशान

चंपावत। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर धौन-बडोली मोटर मार्ग हाल की मूसलाधार बारिश से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्वाला से बड़ौली गांव तक 6.55 किमी लंबी सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। कई स्थानों पर भूस्खलन और एनएच का मलबा आने से मार्ग नाले जैसा हो गया है।

सड़क की खराब हालत से एक हजार से अधिक आबादी प्रभावित है। ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्गों, बीमारों, छात्र-छात्राओं और गर्भवतियों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेम थ्वाल, भावेश थ्वाल, गणेश थ्वाल, लक्ष्मी दत्त, विजय थ्वाल और तुलसी थ्वाल ने सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है।

प्रशासन ने कहा है कि मलबा हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं और जल्द ही मार्ग को यातायात के लिए सुचारु कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button