उत्तराखंड
मलबे में दबे कल्प केदार मंदिर की मिली लोकेशन, दर्शन की जगी उम्मीद

उत्तरकाशी। धराली आपदा में मलबे में दबे महाभारतकालीन कल्प केदार मंदिर की लोकेशन जीपीआर से खोजी गई है। आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमों ने मंदिर की स्थिति आठ से दस फीट नीचे बताई है।
ग्रामीणों और सर्चिंग टीमों ने स्थल पर हनुमान झंडी स्थापित की। ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि जैसे राजराजेश्वरी की मूर्ति मलबे से सुरक्षित मिली थी, वैसे ही जल्द ही बाबा कल्प केदार मंदिर भी मिलेगा और दर्शन होंगे। मंदिर समिति ने बताया कि मंदिर मिलने तक प्रतिदिन झंडी की पूजा की जाएगी।