झमाझम बारिश से लबालब भरी टिहरी झील, स्पिल-वे से छोड़ा जा रहा पानी

टिहरी। लगातार हो रही बारिश से टिहरी झील का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। सोमवार तक झील में 822.98 आरएल (रीवर लेवल) पानी भर चुका था। अधिक बारिश की संभावना को देखते हुए बांध के ऊपरी हिस्से में बने दो अनगेटेड साफ्ट स्पिल-वे से सुबह-शाम पानी छोड़ा जा रहा है।
टीएचडीसी के अनुसार, सुबह और शाम के समय लगभग एक हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि दिन के समय 448 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाता है। झील में इस समय कुल 913.13 क्यूमेक्स पानी आ रहा है, जिसमें 316.13 क्यूमेक्स भागीरथी, 386 क्यूमेक्स भिलंगना और 211 क्यूमेक्स सहायक नदियों से है।
42 वर्ग किलोमीटर में फैली टिहरी झील को अधिकतम 830 मीटर तक भरने की अनुमति है। फिलहाल झील में 7.02 मीटर पानी और भरना बाकी है। सितंबर के पहले सप्ताह तक झील को 830 मीटर तक भरने का लक्ष्य रखा गया है।
टीएचडीसी की ओर से बताया गया कि इन दिनों टिहरी बांध और कोटेश्वर बांध से 1086 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। झील से पानी छोड़े जाने पर किसी प्रकार का खतरा नहीं है।