उत्तराखंड

फलों की मिठास हुई महंगी, सब्जियों ने दिलाई मामूली राहत

चंपावत। सब्जियों के दाम कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन फलों के दाम बढ़ने से उनकी मिठास महंगी हो गई है। बरसात में मंडी में माल की कमी से सब्जी के दाम बढ़े थे। विक्रेताओं का कहना है कि बरसात में बंद होने से माल नहीं पहुंच पाया था।

नगर के सब्जी विक्रेता सागर पुजारी ने बताया कि एक पखवाड़ा पहले सब्जियों के दाम घट गए हैं, मगर फलों की कीमतों में उछाल आया है। टमाटर में 40 रुपये, खीरा, भिंडी और पत्तागोभी में 10 से 20 रुपये तक गिरावट हुई है। वहीं, फलों में 20 से 30 रुपये प्रतिकिलो की वृद्धि दर्ज की गई है।

सब्जियों की कीमत (रुपये प्रति किलो)

  • टमाटर : पहले 80-100, अब 60-70
  • खीरा : पहले 50, अब 30
  • भिंडी : पहले 40, अब 30
  • पत्तागोभी : पहले 40, अब 30

फलों के दाम (रुपये प्रति किलो)

  • सेब : पहले 250-300, अब 120-140
  • अनार : पहले 160-180, अब 180-200
  • पपीता : पहले 50, अब 60
  • अमरूद : पहले 60, अब 80
  • केला : पहले 50, अब 60

 

Related Articles

Back to top button