उत्तराखंड
डोईवाला में 34 और यमकेश्वर में 41 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ

ऋषिकेश। पंचायत चुनाव के बाद अब गांव की सरकारें औपचारिक रूप से गठित हो रही हैं। बुधवार को डोईवाला और यमकेश्वर विकासखंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ग्राम प्रधानों और वार्ड सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
डोईवाला: 34 ग्राम पंचायतों में गठन
- विकासखंड डोईवाला में कुल 38 ग्राम पंचायतें हैं।
- इनमें से 34 ग्राम प्रधानों और वार्ड सदस्यों ने पद की शपथ ली।
- बडोवाला, कौडसी, लिस्ट्राबाद और नांगल ज्वालापुर में कोरम पूरा न होने से ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए।
- ब्लॉक में कुल 410 पंचायत सदस्य हैं, जिनमें से 41 पद रिक्त रह गए हैं। इन पर आगे चुनाव प्रक्रिया कराई जाएगी।
यमकेश्वर: आधे से अधिक पंचायतें बिना शपथ
- यमकेश्वर विकासखंड में कुल 86 ग्राम पंचायतें हैं।
- इनमें से केवल 41 ग्राम प्रधान ही शपथ ले पाए।
- 45 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने के कारण विधिवत गठन नहीं हो पाया।
न्याय पंचायत स्तर पर समारोह
शपथ ग्रहण समारोह न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया।
- बड़ी न्याय पंचायतों में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम हुए।
- सुबह 11 बजे अधिकारियों ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई।
- खदरी खड़क माफ पंचायत घर में आयोजित समारोह में 13 ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सदस्यों को सहायक खंड विकास अधिकारी आशीष बहुगुणा ने शपथ दिलाई और स्मृति चिह्न भेंट किए।
सम्मानित हुए नवनिर्वाचित प्रधान
इस अवसर पर जिन प्रधानों ने शपथ ली उनमें प्रमुख नाम हैं—
- लक्ष्मी पंवार (श्यामपुर)
- सुषमा बिष्ट (असेना)
- ज्योति सेमवाल (गौहरी माफी)
- गोकुल रमोला (छिद्दरवाला)
- सविता शर्मा (हरिपुरकला)
- मीना रतूड़ी (सिंराई)
- शकुंतला बिष्ट (खैरी खुर्द)
- संगीता थपलियाल (खदरी खड़क माफ)
- मोहर सिंह असवाल (चक जोगीवाला)
- शैलेंद्र रांगड़ (चक जोगी माफी)
- भावना गुरुंग (साहब नगर)
- सरिता देवी (रायवाला)
- सविता नेगी (खांड गांव)