
विकासनगर (देहरादून)। हरबर्टपुर में देह व्यापार की सूचना मिलने पर मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) और विकासनगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात छापा मारा। पुलिस ने इस दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में हरिकिशोर उर्फ राजकुमार, मकान के केयरटेकर जयनारायण शर्मा, एक महिला और एक युवती शामिल हैं। सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई गोपनीय सूचना मिलने के बाद की गई।