उत्तराखंड

टिहरी ज़िले में पोषण अभियान की प्रगति

टिहरी ज़िले में पोषण अभियान की प्रगति और कुपोषण की स्थिति से जुड़ी है।

मुख्य बिंदु:

  • सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने पोषण अभियान की बैठक ली।
  • निर्देश:
    • सुपरवाइजरों को पोषण ट्रैकर ऐप का प्रशिक्षण दिया जाए।
    • जिन परियोजनाओं में बच्चों और महिलाओं के आधार कार्ड नहीं बने हैं वहाँ शीघ्र आधार कैंप लगाए जाएं।
  • कुपोषण पर प्रगति:
    • ज़िले में 102 कुपोषित बच्चे चिह्नित
    • अब तक 27 बच्चे सामान्य श्रेणी में आ गए।
    • शेष बच्चों की विस्तृत जांच सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल में कराई जा रही है।
  • विभागीय अधिकारियों को धरातल पर जाकर हर लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए गए।
  • बैठक में जिला समन्वयक आशीष नेगी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button