उत्तराखंड

धर्मांतरण मामला: आगरा से लाए गए पांच आरोपी जेल भेजे गए, बातों में फंसाकर कर रहे थे ब्रेनवॉश

देहरादून।  देहरादून में दर्ज धर्मांतरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आगरा से लाए गए पांच आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। अदालत से जारी वारंट पर आगरा पुलिस ने इन्हें देहरादून की अदालत में पेश किया।

उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले की विवेचना के बाद देहरादून पुलिस ने मंगलवार को पांच अभियुक्तों को जेल भेज दिया। ये सभी आरोपी पहले से ही आगरा जेल में बंद थे और देहरादून पुलिस के अनुरोध पर इन्हें यहां पेश किया गया।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, थाना प्रेमनगर में बरेली निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसकी छोटी बहन को आगरा जेल में बंद धर्मांतरण के आरोपियों ने निशाना बनाया था।

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने युवती को बातों में फंसाकर, मानसिक रूप से ब्रेनवॉश कर और आर्थिक प्रलोभन देकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। इतना ही नहीं, उसे अन्य हिंदू युवक-युवतियों को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का कार्य सौंपा गया था।

आरोपियों की गिरफ्तारी और पेशी

देहरादून पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। पांचों आरोपी आगरा में दर्ज एक अन्य धर्मांतरण केस में पहले से जिला कारागार आगरा में बंद थे। अदालत से जारी वारंट पर आगरा पुलिस ने इन्हें देहरादून की अदालत में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

जेल भेजे गए अभियुक्तों के नाम

  1. अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह (निवासी दिल्ली)
  2. एसवी कृष्णा उर्फ आयशा माहेनूर (निवासी गोवा)
  3. अब्दुर रहमान उर्फ रूपेंद्र सिंह (निवासी सहसपुर, देहरादून / मूल निवासी मैनपुरी)
  4. अब्दुल रहीम (निवासी दिल्ली)
  5. अब्दुल्ला (निवासी दिल्ली)

सोशल मीडिया से रची गई साजिश

विवेचना में खुलासा हुआ कि पीड़िता की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से आयशा उर्फ कृष्णा से हुई थी। आयशा ने अपने साथियों अब्दुल रहमान, अब्दुल रहीम और अब्दुल्ला के साथ मिलकर धर्मांतरण की साजिश रची।

उन्होंने पीड़िता को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए आर्थिक लालच दिया और उसके खाते में पैसे ट्रांसफर किए। साथ ही, पीड़िता को अन्य युवाओं को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का दबाव बनाया गया।

आरोपी अब्दुल रहमान ने पीड़िता को सहसपुर निवासी अब्दुर रहमान से भी मिलवाया, जिसने एक अन्य युवती को धर्म बदलने के लिए उकसाने का प्रयास किया।

 

Related Articles

Back to top button