ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से सिंगटाली मोटरपुल का भूमि पूजन कराने की मांग की

ऋषिकेश। ढांगू, यमकेश्वर और चौंदकोट क्षेत्र के निवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात कर सिंगटाली मोटरपुल का जल्द भूमि पूजन करने की मांग की। इस मौके पर ग्रामीणों का नेतृत्व विधायक रेणु बिष्ट ने किया।
ग्रामीणों ने बताया कि सिंगटाली मोटरपुल बनने से क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि परियोजना के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
इस मुलाकात में उपस्थित ग्रामीणों में उदय सिंह नेगी, विनोद बड़थ्वाल, शिवदयाल नेगी, जगमोहन सिंह, प्रशांत मैठाणी, धर्म सिंह, उमेद सिंह, शिवचरण सिंह, हर्षवर्धन बड़थ्वाल, स्वयंबर बड़थ्वाल, गिरीश बड़थ्वाल, राजीव बिष्ट, सुनील बिष्ट, अंजू बिष्ट, दीपक ग्वाड़ी, रामेश्वर राणा, प्रमोद बड़थ्वाल, देवेंद्र असवाल और मनमोहन तड़ियाल शामिल थे।
ग्रामीणों ने कहा कि पुल के निर्माण से न केवल यातायात में सुगमता आएगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन और स्थानीय व्यापार को भी मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री से इस पहल को जल्द अमलीजामा पहनाने की अपील की गई।