उत्तराखंड

बिना किसी ठोस वजह के खारिज न करें यूसीसी के आवेदन : महानिबंधक

अल्मोड़ा। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर उत्तराखंड में चल रही प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी और सरल बनाने के लिए सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महानिबंधक समान नागरिक संहिता डॉ. वी. षणमुगम ने की। उन्होंने विवाह पंजीकरण और अन्य आवेदनों के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि किसी भी आवेदन को बिना किसी ठोस वजह के खारिज न किया जाए।

डॉ. षणमुगम ने अधिकारियों से कहा कि आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाए ताकि आम लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यदि किसी आवेदन में तकनीकी त्रुटि या दस्तावेजों की कमी पाई जाती है तो उसे सीधे खारिज करने के बजाय कारण स्पष्ट करते हुए वापस किया जाए, ताकि आवेदक उस कमी को दूर कर दोबारा प्रस्तुत कर सके।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यूसीसी और विवाह पंजीकरण से जुड़ी प्रक्रियाओं के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जाए। आम जनता के बीच अब भी कई भ्रांतियां हैं जिन्हें दूर करना बेहद आवश्यक है।

बैठक में महानिबंधक ने सभी रजिस्ट्रार और सब-रजिस्ट्रार को निर्देशित किया कि पंजीकरण कार्यों को समयबद्ध और सरल तरीके से निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता समाज में समानता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का माध्यम है, इसलिए इसे लेकर किसी भी प्रकार की शंका या आशंका नहीं रहनी चाहिए।

इस मौके पर एडीएम एवं नोडल अधिकारी समान नागरिक संहिता सी.एस. मर्तोलिया, जिला पंचायतराज अधिकारी राजेंद्र सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पंजीकरण प्रक्रिया से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं पर भी चर्चा हुई और आगे की कार्ययोजना पर सहमति बनी।

 

Related Articles

Back to top button