उत्तराखंड

उत्तराखंड में बाहरी तंत्र की साजिश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जताई चिंता

देहरादून।  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा है कि कुछ बाहरी लोग उत्तराखंड में आकर माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं। अमर उजाला कार्यालय में बातचीत के दौरान भट्ट ने बताया कि यह अर्बन नक्सल तंत्र राज्य में नियमों का उल्लंघन कर जमीन खरीदने, नकली राशन कार्ड और आधार कार्ड बनाने जैसे काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी इस तंत्र को लेकर गंभीर हैं और कार्रवाई की तैयारी में हैं।

भट्ट ने पेपर लीक मामले पर कहा कि कड़े नकलरोधी कानून लागू होने से नकल ठेकेदारों में बेचैनी हुई और इसके चलते कुछ लोग छात्रों और अभिभावकों में अविश्वास पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और मुख्यमंत्री युवाओं के दर्द को समझते हुए परीक्षा रद्द करने और सीबीआई जांच करवा चुके हैं।

भाजपा संगठन की योजना के बारे में उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद बूथ स्तर तक सशक्त टीम बनाई जाएगी। संगठन में युवाओं और महिलाओं को तरजीह दी जाएगी और जनवरी के पहले सप्ताह तक यह काम पूरा होगा। उनका लक्ष्य है कि कुल मतदान में 50 प्रतिशत और एक प्रतिशत वोट भाजपा के पक्ष में आए।

भट्ट ने आगे बताया कि अगली सरकार में पर्यटन और स्वरोजगार पर जोर रहेगा। साहसिक पर्यटन और नए पर्यटन स्थलों तक पहुंच बढ़ाने के साथ युवाओं को जड़ी-बूटी, प्राकृतिक खेती और श्री अन्न जैसे क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button