उत्तराखंड

देहरादून: करनदीप सिंह लापता प्रकरण—26 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, जांच रिपोर्ट का इंतजार

ईराक से चीन जा रहे जहाज से लापता हुए देहरादून निवासी करनदीप सिंह का 26 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। चीन में प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं हुई। इस बीच, जहाज भी अगले पोर्ट के लिए रवाना हो गया है।

करनदीप सिंह 20 सितंबर को जहाज से रहस्यमय तरीके से लापता हुए थे। घटना के बाद से उनका परिवार लगातार भारत और चीन की एजेंसियों से संपर्क में है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करनदीप के पिता से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

परिवार के अनुसार, चीन में हुई जांच रिपोर्ट एक-दो दिन में आने की बात कही जा रही है। हालांकि, करनदीप के परिजनों का वीजा अब तक जारी नहीं हो पाया है। उनकी बहन सिमरन ने बताया कि रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

इस घटना को लेकर डीजी शिपिंग विभाग भी जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहा है। फिलहाल, करनदीप के परिजन उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आने वाले दिनों में उन्हें बेटे के बारे में कोई ठोस जानकारी मिल सकेगी।

 

Related Articles

Back to top button