उत्तराखंड

डिलीवरी में डॉक्टरों की लापरवाही, पेट में छोड़ी पट्टी से महिला की मौत

देहरादून । में मेडिकल लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। नौ महीने पहले डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में पट्टी छोड़ दी थी। तब से महिला लगातार पेट दर्द से जूझती रही, लेकिन अस्पताल ने हर बार मामला सामान्य बताया।

तीन दिन पहले हालत बिगड़ने पर महिला को ग्राफिक एरा अस्पताल लाया गया, जहां ऑपरेशन के दौरान पेट से पट्टी निकली। लेकिन इंफेक्शन ज्यादा फैल जाने से महिला की मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों ने मदर केयर अस्पताल के सामने शव रखकर हंगामा किया। सीएमओ ने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर अस्पताल को सील कर दिया है। जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है।

मृतका ज्योति (26) लक्खीबाग निवासी थी। पति प्रज्वल सहारनपुर चौक पर पंक्चर की दुकान चलाते हैं।

Related Articles

Back to top button