गंगा में नहाते समय दो कांवड़ यात्री डूबे, एक को बचाया गया, दूसरा अब भी लापता

हरिद्वार/धनौरी। सावन कांवड़ यात्रा के दौरान गंगा और गंगनहर में नहाते समय दो अलग-अलग घटनाओं में दो कांवड़ यात्री डूब गए। एक को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
नीलधारा में 17 वर्षीय कांवड़ यात्री डूबा:
हरिद्वार के श्यामपुर स्थित नमामि गंगे घाट पर सोमवार दोपहर करीब एक बजे नीलधारा गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय अर्जुन पुत्र ऋषिपाल, निवासी प्रताप नगर समोली असर विहार (दिल्ली), तेज बहाव में बह गया। उसके भाई ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद भी डूबने लगा। घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने दूसरे भाई को बचा लिया। अर्जुन की तलाश में जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक अभियान चलाती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।
गंगनहर में 15 वर्षीय किशोर लापता:
धनौरी क्षेत्र में कांवड़ पटरी मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे 15 वर्षीय अर्जुन कुमार, निवासी मंडावली आला कॉलोनी, आजादपुर (नई दिल्ली), अपने साथियों के साथ गंगनहर में नहाते समय डूब गया। घटना के बाद उसके साथी आगे निकल गए। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान और एसओ रविंद्र कुमार ने टीम के साथ सर्च अभियान चलाया, लेकिन किशोर का कोई सुराग नहीं मिला।
दोनों मामलों में एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें लापता कांवड़ यात्रियों की तलाश में जुटी हैं। प्रशासन ने यात्रियों से सतर्कता बरतने और चिह्नित घाटों पर ही स्नान करने की अपील की है।