उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 1,361 प्रधान समेत 22,429 निर्विरोध निर्वाचित, अब 32,580 प्रत्याशी मैदान में

देहरादून। उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब तक 1,361 ग्राम प्रधान समेत 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 60,028 नामांकन में से 5,019 ने नाम वापस ले लिए, जबकि अब 32,580 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 8 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, शेष 350 पदों पर 1,587 प्रत्याशी मैदान में हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 240 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि शेष 2,732 पदों पर 9,194 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
ग्राम प्रधान पद के 1,361 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि 6,119 पदों पर 17,564 प्रत्याशी मैदान में हैं।
सदस्य ग्राम पंचायत के 20,820 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, और शेष 1,881 पदों पर 4,235 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
आयोग ने चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की प्रतिबद्धता जताई है।