पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर पीएम ने जताया दुख, केंद्र और राज्य सरकार ने किया मुआवजे का एलान

पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग पर मुवानी के समीप एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन छात्राएं भी शामिल हैं। सभी मृतक और घायल बोकटा गांव के निवासी हैं।
मंगलवार शाम को यह वाहन मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रहा था। भंडारीगांव पुल के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया और राज्य सरकार की ओर से भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद करेगी।