उत्तराखंड
महापंचायत में भड़काऊ भाषण, काली सेना संयोजक भूपेश जोशी समेत 200 पर मुकदमा

देहरादून । बालावाला क्षेत्र में आयोजित महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में काली सेना उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक भूपेश जोशी समेत 200 लोगों के खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, महापंचायत में दिए गए भाषण में एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले विवादित शब्दों का प्रयोग किया गया, जिससे सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई।
रायपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि बालावाला चौकी इंचार्ज संजय रावत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर मौजूद चीता मोबाइल टीम द्वारा पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है।