घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला, 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। हरिद्वारके ग्राम बोडाहेड़ी में घर में घुसकर एक महिला और उसके परिवार के सदस्यों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि पीड़ित सलमान ने तहरीर में बताया कि 12 जुलाई की सुबह उसकी भाभी महराना घर में अकेली थीं, तभी पड़ोसी अब्दुल जब्बार उर्फ माणू घर में घुसकर अभद्रता करने लगा। शोर मचाने पर वह भाग गया, लेकिन कुछ देर बाद वह 12 अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडों और सरियों से लैस होकर दोबारा घर में घुस आया।
आरोपियों ने महराना, महताब, अब्बास, मुदस्सिर और मेहरबान के साथ मारपीट की। इस दौरान महताब की उंगली टूट गई और अन्य को गंभीर चोटें आईं। महिलाओं के साथ गाली-गलौज कर अपमानित किया गया और जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।