उत्तराखंड
15 जुलाई तक होगा चुनाव चिह्न का आवंटन

चंपावत।चंपावत जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न 15 जुलाई तक आवंटित किए जाएंगे।
सीडीओ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद 14 जुलाई को दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक प्रतीक चिह्न आवंटन की कार्यवाही शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि शेष प्रत्याशियों को 15 जुलाई को सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। निर्वाचन की अन्य प्रक्रियाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होंगी।