नंगे पांव… हाथ में जल… श्रद्धालुओं के साथ चलीं भाजपा विधायक पूनम भारद्वाज

देहरादून | हरिद्वार से कांवड़ यात्रा में भाग लेते हुए दिल्ली की भाजपा विधायक पूनम भारद्वाज श्रद्धालुओं के साथ नंगे पांव शिवभक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ती नजर आईं।
सावन के पावन महीने में हरिद्वार से जल भरने के बाद शिवभक्त अपने-अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं। बुधवार को कांवड़ मार्गों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा। बारिश के बीच भी श्रद्धालु “हर-हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयघोष के साथ निरंतर चलते रहे।
सड़कें भगवा रंग में रंगी रहीं, और दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से आए कांवड़िए भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आए।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सेवा कार्य
पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा की, उन्हें फल और पानी की बोतलें वितरित कीं।
उन्होंने यात्रियों से संयम व श्रद्धा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा,
“कांवड़ यात्रा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, आस्था का महापर्व है। इसका प्रतिफल स्वयं देवाधिदेव महादेव देते हैं।”
हरेला पर्व पर पौधरोपण भी
सांसद रावत ने पूर्व में हरेला पर्व के अवसर पर पौधरोपण करते हुए लोगों से कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की और इसे भावी पीढ़ियों के लिए जिम्मेदारी बताया।
कांवड़ यात्रा में आम श्रद्धालुओं से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की सहभागिता से शिवभक्ति की छटा हर दिशा में बिखरती नजर आई।