उत्तराखंड
जोश और जज्बे के साथ निकली तिरंगा यात्रा

कासगंज। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर श्रीगणेश इंटर कॉलेज में गोष्ठी आयोजित की गई, जिसके बाद शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। शहीदों को नमन करते हुए जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने कहा कि विभाजन की पीड़ा और बलिदानों को याद रखना आवश्यक है, वहीं एसपी अंकिता शर्मा ने स्वतंत्रता दिलाने वाले वीरों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। तिरंगा यात्रा सोरों गेट, बारहद्वारी, नदरई गेट, मालगोदाम तिराहा सहित विभिन्न मार्गों से गुजरी।