उत्तराखंड
विभाजन विभीषिका के बलिदानियों को नमन, रुद्रपुर में तिरंगा यात्रा

रुद्रपुर। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बंगाली समाज ने विभाजन में बलिदान देने वाले पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी, वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया और तिरंगा यात्रा निकाली। मेयर विकास शर्मा ने विभाजन विभीषिका स्मृति पार्क और गावा चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सीएम धामी द्वारा घोषित बंग भवन के लिए जगह चिह्नित की जा चुकी है। दायित्वधारी उत्तम दत्ता ने कहा कि बंगाली समाज ने त्रासदी के बाद भी रुद्रपुर और उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।