उत्तराखंड
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर किया ध्वजारोहण, राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

देहरादून। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को नमन किया और आपदा प्रभावित धराली सहित अन्य क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश वैश्विक स्तर पर सम्मानित हुआ है और उत्तराखंड में नवनिर्माण एवं पुनर्निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं। राज्य सरकार आगामी 25 वर्षों की योजनाओं पर कार्य कर रही है, ताकि जनसहयोग से उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाया जा सके।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया।