उत्तराखंड

मनसा देवी मार्ग पर भगदड़ में घायल महिला श्रद्धालु की एम्स में मौत

हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर 27 जुलाई को हुई भगदड़ में गंभीर रूप से घायल महिला श्रद्धालु की बुधवार को एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान फूलमति (52) पत्नी जनेकु निवासी फरमू, जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, भगदड़ की घटना करंट लगने की अफवाह के बाद हुई थी, जिसमें पहले ही आठ लोगों की मौत हो चुकी थी और 30 श्रद्धालु घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था। फूलमति की हालत तीन दिन से नाजुक बनी हुई थी।

मृतका का शव पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

Related Articles

Back to top button